न्यूजीलैंड को डबल झटका, केन विलियमसन समेत 2 स्टार खिलाड़ी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर (Image Source: AFP)
India vs New Zealand 2nd Test:भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
विलियमसन ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं, उन्हें यह चोट श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी। विलियमसन इस कारण बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वह फिलहाल न्यूजीलैंड में ही रहेंगे और अपनी रिकवरी पर काम करेंगे, जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो जाते।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने उम्मीद जताई कि विलियमसन तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।