Advertisement
Advertisement
Advertisement

केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, WTC फाइनल के लिए फिट होने के लिए लगाया इंजेक्शन

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (10 जून) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 09, 2021 • 17:38 PM
Cricket Image for केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, WTC फाइनल के लिए फिट होने के ल
Cricket Image for केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, WTC फाइनल के लिए फिट होने के ल (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (10 जून) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे। 

विलियमसन की जगह विल यंग को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जिन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं। 

Trending


खबरों के अनुसार विलियमसन 18 जून से भारत के खिलाफ साउथेम्पटन में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट होने के लिए इंजेक्शन लिया था। अगर वह फाइनल तक फिट नहीं होते, तो यह न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा।

इस साल पहली बार नहीं है जब विलियमसन को कोहली की चोट ने परेशान किया है। इससे पहले वह कोहली की चोट के कारण ही बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे और साथ ही आईपीएल 2021 के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो गए थे।

इसके अलावा ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में विलियमसन बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। पहली पारी में कीवी कप्तान ने 13 रन और दूसरी में सिर्फ 1 रन बनाया था। 


Cricket Scorecard

Advertisement