आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 6 विकेटे से हरा दिया और इस तरह SRH ने आरसीबी का पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया. अब 2016 की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. इस क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हमें एक ऐसी जंग देखने को मिली, जिसके बारे में आपमें से ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा. दरअसल, ये जंग बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और हैदराबाद के भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन के बीच थी और एक बार फिर बाजी केन विलियमसन के हाथ लगी.
आज भी हम भारतीय प्रशंसकों के दिलों में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के जख्म ताजा होंगे. उस नॉकआउट मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 18 रनों से हराकर विराट कोहली समेत करोड़ों भारतीयों के विश्व कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था. उस मुकाबले में मिली हार की यादें आज भी विराट कोहली के जहन में ताजा होंगी, मगर शुक्रवार की रात को खेले गए आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद की जीत और बैंगलौर की हार के बीच सिर्फ एक खिलाड़ी था और वो थे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन.
