World Cup का ओपनिंग मैच नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के हेड कोच ने फिटनेस पर दिया अपडेट
5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जिसमें केन विलियमसन हिस्सा नहीं लेंगे।
Kane Williamson Fitness Update: 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है जिसका पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जिससे पहले न्यूजीलैंड के खेमे से कीवी फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी है कि टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मिस करने वाले हैं।
जी हां, केन विलियमसन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग गेम नहीं खेलेंगे। दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन घुटने की इंजरी से उभरकर मैदान पर वापसी करने वाले हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहता जिस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है।
Trending
Kane Williamson Will Miss The First Match Of New Zealand Against England!#CWC #ENGvNZ #NewZealand #Cricket pic.twitter.com/aecsgccQEk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 29, 2023
गैरी स्टीड ने केन विलियमसन की फिटनेस पर जानकारी देते हुए यह बताया कि उनकी रिकवरी पर करीब से नजरे रखी जा रही है और कोई भी उन पर वापसी को लेकर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहता है। जिस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी टॉम लैथम के हाथों में होगी।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि केन विलियमसन काफी रिकवरी हो चुके हैं। बीते समय में उन्हें नेट्स में खूब प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया है। यही वजह है वह दोनों ही वॉर्म अप मैच खेलेंगे, लेकिन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर ना कि कप्तान के तौर पर। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान विलियमसन के घुटने पर बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी जिसके बाद से वह अब तक मैदान पर नजर नहीं आए हैं। न्यूजीलैंड के फैंस चाहेंगे कि विलियमसन पूरी तरह रिकवर करके वर्ल्ड कप में टीम को जीत दिलवाएं।