आईपीएल 2021 के 49वें मैच में सनराईजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन बल्लेबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को बिल्कुल गलत साबित कर दिया। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं।
इस मैच में हैदराबाद ने सबसे बड़ा विकेट तब गंवाया जब केन विलियमसन एक रन चुराने के चक्कर में अपना विके गिफ्ट कर बैठे। विलियमसन को केकेआर के लिए अपना पहला मैच खेल रहे शाकिब अल हसन ने रॉकेट थ्रो के ज़रिए आउट किया।
आउट होने से पहले विलियमसन शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे लेकिन पारी के 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वो गेंद को शाकिब के पास मारकर ही भागने की गलती कर बैठे। शाकिब ने अपनी दाईं ओर दौड़कर गेंद को पकड़ा और फिर रॉकेट थ्रो के ज़रिए सीधा स्टंप्स को निशाना बनाया।