न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से फील्डिंग करते हुए घुटने में चोट लग गयी थी। आपको बता दे कि उन्हें ये चोट बॉउंड्री के पास कैच पकड़ने के प्रयास में लगी थी और इसके बाद से वो बाहर चल रहे है। वहीं विलियमसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने घर के अंदर अपनी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि वो अपनी चोट से रिकवर हो रहे है।
आपको बता दे कि चोटिल होने के कुछ ही समय बाद न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी हुई और वह इस समय अपने रिहैबिलिटेशन के शुरुआती फेज में हैं और जल्द से जल्द फिट होकर वर्ल्ड कप में अपनी टीम को रिप्रेजेंट करना चाहते है। विलियमसन ने बेटी के साथ क्रिकेट खेलने का प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैंस इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसाते हुए कमेंट कर रहे है। विलियमसन और उनकी बेटी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
चोट के कारण विलियमसन का आगामी वनडे विश्व कप में खेलना मुश्किल हो गया है। इससे पहले, कीवी कप्तान ने मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए जल्दबाजी करने के बजाय अपनी फिटनेस को पूरी तरह से हासिल करने की प्राथमिकता पर जोर दिया। अगर कीवी कप्तान इस मेगा इवेंट में खेलने के लिए फिट हो जाते है तो यह टीम के बहुत बढ़िया बात होगी। वहीं अगर अनफिट रहते है तो तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा।