हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने दिया हैरानी भरा बयान ()
धर्मशाला, 17 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच हारने के बाद रविवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम हर क्षेत्र में भारत से कमतर साबित हुई। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में हुए पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 43.5 ओवरों में सिर्फ 190 रनों पर ढेर हो गई।