Watch: केन विलियमसन की कमाल फील्डिंग, पीछे दौड़ते हुए लपका तौहीद हृदोय का गजब कैच (Image Source: Twitter)
New Zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson Catch) द्वारा सोमवार (24 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार फील्डिंग प्रदर्शन किया।
विलियमसन ने पहले माइकल ब्रेसवेल द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन का कैच पकड़ा। इसके बाद विलियमसन ने ब्रेसवेल द्वारा ही डाले गए पारी के 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर तौहीद हृदोय का बेहतरीन कैच लपका।
फुल लेंथ गेंद पर थोड़ी जगह बनाकर हृदोय ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेला। एक्स्ट्रा कवर से पीछे की तरफ दौड़ लगाकर विलियमसन ने स्लाइड मारते हुए दोनों हाथों से शानदार कैच लपका।