आईपीएल 2022 के 28वें मुकाबले में एक मज़ेदार ड्रामा तब देखने को मिला जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टाइम खत्म होने के बाद रिव्यू लिया और उन्हें उस रिव्यू पर विकेट भी मिल गया। ये घटना 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली जब टी नटराजन के सामने युवा बल्लेबाज़ प्रभसिमरन बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
नटराजन की 5वें ओवर की पांचवीं गेंद प्रभसिमरन के बल्ले से लगकर उनके पैड पर लगी और पैड पर लगने के बाद विकेटकीपर निकोलस पूरन के दस्तानों में चली गई। हालांकि, किसी को भी नहीं पता लगा कि प्रभसिमरन के बल्ले का किनारा लगा है और सभी एलबीडब्ल्यू की अपील करने लगे लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। इसके बाद केन विलियमसन काफी सोच विचार करने के बाद डीआरएस लेने का फैसला करते हैं लेकिन टाइम खत्म हो जाता है उसके बावजूद अंपायर 0 सेकेंड पर विलियमसन के रिव्यू को थर्ड अंपायर के पास भेज देते हैं।
इसके बाद जब टीवी रिप्ले में देखा जाता है तो पता चलता है कि गेंद प्रभसिमरन के बल्ले से लगकर गई थी जिसके चलते उन्हें एलबीडब्ल्यू नहीं बल्कि कैच आउट करार दिया गया। प्रभसिमरन को आउट दिए जाने के बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े जॉनी बेयरस्टो अंपायर से जा भिड़े और रिव्यू की टाइमिंग को लेकर सवाल करने लगे।