सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास, ईडन गार्डन्स में बना ये रिकॉर्ड
कोलकाता, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदरबाद ने शनिवार देर रात खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच रनों से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत की हैट्रिक पूरी की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स
कोलकाता, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदरबाद ने शनिवार देर रात खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच रनों से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत की हैट्रिक पूरी की।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में यह सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत है। इससे पहले हैदराबाद ने जो पांच मुकाबले यहां खेले थे उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Trending
This is the first time that SRH have beaten KKR at Eden Gardens in IPL. They lost five matches previously. #KKRvSRH
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 14, 2018
सीजन के अपने तीसरे मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर सीमित कर दिया और फिर कप्तान विलियमसन (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
हैदराबाद का पहला विकेट 32 के कुल स्कोर पर रिद्धिमान साहा (24) के रूप में गिरा। उन्हें सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया। साहा ने 15 गेंदों पर पांच चौके लगाए। नरेन ने इसके बाद शिखर धवन (7) को 42 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया।