Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास, ईडन गार्डन्स में बना ये रिकॉर्ड

कोलकाता, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदरबाद ने शनिवार देर रात खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच रनों से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत की हैट्रिक पूरी की।  कोलकाता के ईडन गार्डन्स

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 15, 2018 • 00:52 AM
 Kane Williamson's 50 guides Hyderabad to victory over KKR
Kane Williamson's 50 guides Hyderabad to victory over KKR ()
Advertisement

कुलदीप यादव ने 55 के कुल स्कोर पर मनीष पांडे को पवेलियन भेजा। यहां हैदराबाद की टीम परेशानी में थी, लेकिन कप्तान ने शाकिब अल हसन (27) के साथ मिलकर टीम को संकट से निकाल जीत के करीब ले गए। इसी बीच पीयूष चावला ने शाकिब को बोल्ड कर दिया। शाकिब का विकेट 114 के कुल स्कोर पर गिरा।

कप्तान 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 44 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

Trending


युसूफ पठान ने अंत में सात गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई।

इससे पहले, हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और मैन ऑफ द मैच बिलि स्टानलेक ने चार-चार ओवरों में 21-21 रन दिए और दो-दो विकेट लिए। 

कोलकाता ने इस बार अपनी सालमी जोड़ी में बदलाव किया और क्रिस लिन के साथ रोबिन उथप्पा (3) को पारी की शुरुआत करने को भेजा। हालांकि उसका यह पैंतरा सफल नहीं हुआ और उथप्पा तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेवर कुमार का शिकार बन गए।



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS