Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 5 विकेट से दी पटखनी, केन विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी

15 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को आईपीएल के 10वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत की पटकथा लिखी। स्कोरकार्ड केन विलियमसन ने 44 गेंद पर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 15, 2018 • 00:36 AM
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ()
Advertisement

15 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को आईपीएल के 10वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत की पटकथा लिखी। स्कोरकार्ड

केन विलियमसन ने 44 गेंद पर 50 रन की पारी खेली और साथ ही रिद्धिमान साहा ने 24 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने अहम 27 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत आसान बना दी।

Trending


आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS

आखिरी समय में युसूफ पठान ने 17 रन बनाकर केकेआर की टीम को 5 विकेट से हार निश्चित कर दी। इससे पहले  हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर एक बोर फिर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों तक सीमित कर दिया।

हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और बिलि स्टानलेक ने चार-चार ओवरों में 21-21 रन दिए और दो-दो विकेट लिए। 

कोलकाता ने इस बार अपनी सालमी जोड़ी में बदलाव किया और क्रिस लिन के साथ रोबिन उथप्पा (3) को पारी की शुरुआत करने को भेजा। हालांकि उसका यह पैंतरा सफल नहीं हुआ और उथप्पा तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेवर कुमार का शिकार बन गए।

इसके बाद नितिश राणा (18) ने लिन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। सातवां ओवर जैसे ही खत्म हुआ बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ और चौथी गेंद पर राणा को मनीष पांडे ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। बिलि स्टानलेक की गेंद पर राणा 55 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

सुनील नरेन (9) को शाकिब ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। स्टानलेक और मनीष की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और खतरनाक आंद्रे रसैल (9) को पवेलियन भेजा। रसैल का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल आईपीएल के पहले मैच में सिर्फ तीन रन बना पाए। कप्तान दिनेश कार्तिक 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना पाए। शिवम मावी ने सात रन बनाए और आखिरी गेंद पर आउट हुए। मिशेल जॉनसन चार रनों पर नाबाद रहे।


Cricket Scorecard

Advertisement