Advertisement

Marcus Stoinis ने 109 मीटर का छक्का मारकर काटा गदर, IPL Mega Auction से पहले T10 में मचाई तबाही; देखें VIDEO

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मार्कस स्टोइनिस का धमाका देखने को मिला है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी सीजन के लिए किस टीम का हिस्सा बनते हैं।

Advertisement
Marcus Stoinis ने 109 मीटर का छक्का मारकर काटा गदर, IPL Mega Auction से पहले T10 में मचाई तबाही; देख
Marcus Stoinis ने 109 मीटर का छक्का मारकर काटा गदर, IPL Mega Auction से पहले T10 में मचाई तबाही; देख (Marcus Stoinis 109M Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 24, 2024 • 10:59 AM

Marcus Stoinis 109M Six: अबू धाबी टी10 लीग 2024 (Abu Dhabi T10 League 2024) का 11वां मुकाबला बीते शनिवार, 23 नंवबर को डेक्कन ग्लेडियेटर्स (Deccan Gladiators) और टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने महज़ 16 बॉल पर 42 रन ठोककर तबाही मचा दी। उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान एक भयंकर छक्का भी जड़ा जिसके बाद बॉल स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 24, 2024 • 10:59 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए 262 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 16 बॉल पर 42 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 भयंकर छक्के जड़े जिसके बीच उन्होंने एक स्टेडियम पार मॉन्स्टर छक्का भी लगाया। FanCode पर स्टोइनिस के सिक्स का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्टोइनिस ने अपनी मसल पावर दिखाकर बेहद आसानी से बॉल को स्टेडियम के बाहर 109 मीटर दूर पहुंचाया।

Trending

आपको एक बार फिर बता दें कि स्टोइनिस का ये अंदाज और इनिंग आईपीएल मेगा ऑक्शन से ठीक पहले देखने को मिली है। ऐसे में ये साफ है कि नीलामी में उन पर बड़ी बोली लग सकती है। गौरतलब है कि ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल में 96 मैच खेलने का अनुभव रखता है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 142 की स्ट्राइक रेट से 1866 रन और 43 विकेट भी चटकाए हैं। ये भी जान लीजिए कि स्टोइनिस आईपीएल में शतक ठोकने का भी कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि कई टीमों की उन पर निगाहें होंगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि पिछले साल तक स्टोइनिस लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन ना करने का फैसला किया। LSG ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को टीम में बनाए रखा है। वहीं उनके पास अब 69 करोड़ का पर्स है। ऐसे में ये भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो स्टोइनिस को एक बार फिर अपनी टीम में जोड़ पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement