Marcus stoinis 109m six
Marcus Stoinis ने 109 मीटर का छक्का मारकर काटा गदर, IPL Mega Auction से पहले T10 में मचाई तबाही; देखें VIDEO
Marcus Stoinis 109M Six: अबू धाबी टी10 लीग 2024 (Abu Dhabi T10 League 2024) का 11वां मुकाबला बीते शनिवार, 23 नंवबर को डेक्कन ग्लेडियेटर्स (Deccan Gladiators) और टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने महज़ 16 बॉल पर 42 रन ठोककर तबाही मचा दी। उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान एक भयंकर छक्का भी जड़ा जिसके बाद बॉल स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए 262 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 16 बॉल पर 42 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 भयंकर छक्के जड़े जिसके बीच उन्होंने एक स्टेडियम पार मॉन्स्टर छक्का भी लगाया। FanCode पर स्टोइनिस के सिक्स का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्टोइनिस ने अपनी मसल पावर दिखाकर बेहद आसानी से बॉल को स्टेडियम के बाहर 109 मीटर दूर पहुंचाया।
Related Cricket News on Marcus stoinis 109m six
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18