Kane Williamson's double ton put New Zealand in driver's seat against Pakistan (New Zealand Captain Kane Williamson)
कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने एक बार फिर दोहरी शतकीय पारी खेलते हुए हाग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने विलियमसन के 238, हैनरी निकोलस के 157 और अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे डेरील मिशेल के नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी के दम पर तीसरे दिन छह विकेट पर 659 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी और 362 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर आठ रन बनाए हैं। पाकिस्तान अभी 354 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।