Kane Williamson (Twitter)
बेंगलुरू, 4 मई (CRICKETNMORE)| कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 70) की टिकाऊ पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही है।
आठवें ओवर में मैदान पर कदम रखने वाले विलियमसन ने विकटों के गिरते सिलसिले के बीच एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 175 रनों का मजबूत स्कोर दिया।
उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया, और पांच चौके व चार छक्के जड़े। विलियमसन ने आखिरी ओवर में 28 रन जोड़े। उमेश यादव द्वारा फेंके गए इस ओवर में विलियमसन ने दो छक्के और दो चौके मारे।