कंगना ने भी की विराट की तारीफ, बोलीं- 'जिस धरती पर वो चलते हैं उसकी पूजा की जानी चाहिए'
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले विराट कोहली की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और अब कंगना रनौत ने भी उनकी तारीफ की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाकर ना सिर्फ अपना 50वां वनडे शतक पूरा कर लिया बल्कि उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम अपने चौथे वर्ल्ड कप फाइनल में भी पहुंच गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जिसमें विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली।
विराट कोहली की इस शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी टूटे और अब उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। विराट की इस पारी के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश मिले और इसी कड़ी में अब मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी विराट की तारीफ की है।
Trending
कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें विराट कोहली की तस्वीर भी थी और कैप्शन में लिखा था, “कितना अद्भुत।ये श्री कोहली द्वारा स्थापित की गई महान मिसाल भी है कि वो उन लोगों से कैसा व्यवहार करना चाहेंगे जो उनके रिकॉर्ड तोड़ते हैं, उन्हें उस धरती की पूजा करनी चाहिए जिस पर वो चलते हैं। आश्चर्यजनक आत्म-मूल्य और चरित्र वाले महान व्यक्ति, वो इसके हकदार हैं।''
Kangana Ranaut on virat kohli:" How wonderful,it's also the great precedent set by him how he would like to be treated by those who break his records,theymust worship the earth he walks on,That's what he deserves, great man with character."#KanganaRanaut #ViratKohli #INDvsAUS pic.twitter.com/9ksoWB4IIZ
— Kangana Insta Update 2 (@KR_Insta2) November 16, 2023
Also Read: Live Score
कंगना को अक्सर विराट और अनुष्का के बारे में पोस्ट करते हुए नहीं देखा गया है लेकिन इस बार कोहली की तारीफ करना कुछ फैंस की समझ में नहीं आया। वहीं, अगर फाइनल की बात करें तो भारतीय टीम के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में 3 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया और अपने 8वें वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 19 नवंबर के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कौन सी टीम वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी उठाती है।