Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बोला यह वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, कहा- कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ होगी तो होने दो...

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर कर दिया। BCCI के इस फैसले का समर्थन पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी किया है।

Advertisement
BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बोला यह वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, कहा- कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ
BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बोला यह वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, कहा- कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 01, 2024 • 06:48 PM

1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्टेड भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपने नए निर्देशों के साथ घरेलू क्रिकेट की सुरक्षा के लिए BCCI की तारीफ की है। बीसीसीआई ने हाल ही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। इसके पीछे की वजह मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में दोनों का अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए ना खेलना रही। आपको बता दे कि अय्यर ग्रेड बी और किशन ग्रेड सी का हिस्सा थे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 01, 2024 • 06:48 PM

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, "हां, कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ होगी, कुछ लोगों को तकलीफ होगी, होने दो लेकिन देश से बढ़कर कोई नहीं है। बहुत अच्छा। मैं घरेलू क्रिकेट की स्थिति की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए बीसीसीआई को बधाई देता हूं। मुझे यह देखकर दुख हुआ कि इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के बाद खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते है। अब समय आ गया है कि मैसेज दिया जाए और बीसीसीआई का यह कड़ा कदम घरेलू क्रिकेट की साख को बचाने में काफी मदद करेगा।

Trending

कपिल ने कहा कि, "मैंने हमेशा इंटरनेशनल खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने राज्यों के लिए खेलने के लिए खुद को उपलब्ध कराने की प्रोसेस में विश्वास किया है। इससे उन्हें घरेलू खिलाड़ियों को अपना समर्थन देने में मदद मिलती है। साथ ही यह किसी खिलाड़ी को तैयार करने में राज्य संघ द्वारा दी गई सेवाओं का बदला चुकाने का भी एक अच्छा तरीका है।" 

Also Read: Live Score

आपको बता दे कि मुंबई ने पुष्टि की कि अय्यर को 2 मार्च को तमिलनाडु के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए उनकी टीम में शामिल किया गया है। अब मुंबई टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अय्यर को लेकर कहा कि वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह जब भी मुंबई के लिए आये तो उनका योगदान अद्भुत रहा है। हम उन्हें सेमीफाइनल में पाकर रोमांचित हैं।"

Advertisement

Advertisement