कपिल देव लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित एक समारोह
नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित एक समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। कपिल को यह पुरस्कार उनके खेल में योगदान और गरीबों व बेसहारा समुदायों के उत्थान के लिये किये गये उनके काम के लिये दिया गया। बता दें कि यह पुरस्कार भारतीय-यूरोपीय बिजनेस फोरम (आईबीईएफ) द्वारा गठित किया गया है।
कपिल ने इस मौके पर कहा, मुझे भारतीय होने पर गर्व है। आज भारत दुनिया में किसी से भी व्यापार करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा, मैं इंग्लैंड से नफरत करता था क्योंकि उन्होंने मेरे देश पर शासन किया था लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने हमें क्रिकेट का खेल दिया जिसे वे अच्छी तरह नहीं खेल सकते और उन्होंने हमें इंग्लिश भाषा दी जिसे मैं अच्छी तरह नहीं बोल सकता। देव की अगुवाई में भारत ने 1983 में पहला विश्व कप अपने नाम किया था। इसके फाइनल में तब उन्होंने लॉर्ड्स में अजेय वेस्टइंडीज को पराजित किया था।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द