ऋषभ पंत को होना ही चाहिए प्लेइंग XI का हिस्सा, कपिल देव ने कहा- 'मैं तो हैरान था, वो टीम को मजबूती देता है'
कपिल देव का मानना है कि ऋषभ पंत की मौजूदगी इंडियन टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूत करती है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्लेइंग XI में ना होना हैरान करने वाला फैसला था।
ग्रुप स्टेज में भारत पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली थी। टीम ने युवा पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। लेकिन अब राउंड-2 में भारत-पाक मुकाबले से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम के फैसले पर नाराज़गी जताई है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान टीवी चैनल की डिबेट में पाकिस्तानी पत्रकार ने ग्रुप स्टेज के दौरान ऋषभ पंत की टीम में गैरमौजूदगी पर कपिल देव से सवाल किया था। इसका सवाल का जवाब देते हुए पूर्व कप्तान ने टीम के फैसले पर अपनी हैरानी जताई थी और उनका सपोर्ट करते हुए कहा पंत ऐसा खिलाड़ी है जो टीम को मजबूती देता है।
Trending
कपिल देव बोले, 'हम सभी हैरान(ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी) थे, इसमें बिल्कुल भी शक नहीं है। हम सभी चर्चा कर रहे थे कि वो जिस तरह का प्लेयर है अगर वो टीम का हिस्सा हो तो टीम ओर भी ज्यादा बेहतर हो सकती है। वो लेफ्ट हेंडर हैं। लेकिन हम यहां से सिर्फ चर्चा कर सकते हैं। उनके आने से टीम बेहतर हो जाती है क्योंकि उनके खेलने का तरीका ही ऐसा है।'
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि भले ही पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन टीम में ऋषभ पंत जगह नहीं बना सके थे, लेकिन हांगकांग के खिलाफ उन्हें टीम में जगह मिली थी। हालांकि इस मैच में भी उन्हें मैदान पर आकर बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या टीम दिनेश कार्तिक के साथ मैदान पर उतरती है या फिर ऋषभ पंत को बैक किया जाता है।