यूएई में हुए आईपीएल के 13वें संस्करण में खिलाड़ियों द्वारा कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। यह टी-20 लीग वर्ल्ड के कई अलग-अलग युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा दिखाने का अच्छा प्लेटफार्म बन रहा है। इस बार आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान और भारत के जबरदस्त ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव ने उस खिलाड़ी का नाम लिया है जिसे वो आईपीएल 2020 का हीरो मानते है। कपिल देव ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया वह कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस साल अपनी गेंदबाजी से ढेरों विकेट चटकाने वाले यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन है।
टी नटराजन ने इस सीजन में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाजी से सबको दीवाना बना दिया। इस गेंदबाज ने इस साल टूर्नामेंट में कुल 16 विकेट अपने नाम किए।