Advertisement

'अश्विन को खुद 1-2 विकेट लेकर शर्म आ रही थी, वो अपना चेहरा छुपा रहा था'- कपिल देव

कपिल देव भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन से खुश नहीं है। अश्विन ने अब तक पांच मैचों में कुल 6 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'अश्विन को खुद 1-2 विकेट लेकर शर्म आ रही थी, वो अपना चेहरा छुपा रहा था'- कपिल देव
Cricket Image for 'अश्विन को खुद 1-2 विकेट लेकर शर्म आ रही थी, वो अपना चेहरा छुपा रहा था'- कपिल देव (Ravichandran Ashwin)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 07, 2022 • 04:37 PM

भारत जिम्बाब्वे मुकाबले में रविवार(6 नवंबर) को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड किया और फिर अपना चेहरा हाथों से छुपाते कैमरे में कैद हुए। इस मैच में अश्विन के आंकड़े और गेंदबाज़ी काफी अच्छी रही, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव अश्विन के प्रदर्शन से संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे हैं। दिग्गज कप्तान ने अश्विन पर निशाना साधा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 07, 2022 • 04:37 PM

कपिल देव ने एबीपी न्यूज चैनल पर भारत जिम्बाब्वे मैच के बाद बातचीत करते हुए रविचंद्रन अश्विन पर अपनी राय रखी। वह बोले, 'अब तक अश्विन ने मुझे विश्वास नहीं दिया है। उन्होंने विकेट हासिल किए, लेकिन ऐसा नहीं लगा कि ये विकेट उन्होंने चटकाए। वास्तव में बल्लेबाज़ इस तरह से आउट हुए कि उन्हें खुद भी 1-2 विकेट लेते हुए शर्म आ रही थी।' 

Trending

दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा, 'अश्विन अपना चेहरा छुपा रहे थे। विकेट लेने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन हम जिस अश्विन को जानते हैं उस लय में वह नहीं दिख रहे हैं।' इस दौरान कपिल देव ने साफ शब्दों में यह भी कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट चाहें तो अश्विन को पूरे टूर्नामेंट में मुकाबले खिला सकती है, लेकिन अगर आप विपक्षी टीम को हैरान करना चाहते हो तो टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल किया जाना चाहिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

IND vs ENG, Semi-Final: 'अब हार पक्की है', कुमार धर्मसेना का नाम देखकर घबराए भारतीय फैंस

बता दें कि सुपर-12 के मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक भी मैच में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। अश्विन ने सभी 5 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 7.52 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करके 6 विकेट चटकाए। अश्विन ने 3 विकेट जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल किए थे।

Advertisement

Advertisement