टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गुरुवार(10 नवंबर) को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। ऑन-फील्ड अंपायर के तौर पर कुमार धर्मसेना(Kumar Dharmasena) और पॉल रीफेल को चुना गया है। वहीं क्रिस गफ्फनी थर्ड अंपायर, रोड टकर फोर्थ अंपायर, और डेविड बून मैच रेफरी की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। बड़े मुकाबले से पहले और अंपायरों के नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। दरअसल, कुमार धर्मसेना का नाम देखकर क्रिकेट फैंस के बीच भारतीय टीम के लिए चिंता काफी बढ़ गई है।
ट्वीटर पर कई फैंस ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए कुमार धर्मसेना को ट्रोल किया है। एक यूजर ने कुमार धर्मसेना को बायस्ड अंपायर बताया। वहीं एक अन्य यूजर ने साफ शब्दों में लिखा कि अब इंग्लैंड की टीम आसानी से सेमीफाइनल जीत जाएगी, कॉन्टेक्स्ट = कुमार धर्मसेना। ऐसे ही कई रिएक्शन फैंस की तरफ से देखने को मिले हैं।
England easily winning
— Games Underson (@Cloudy_popa) November 7, 2022
context=Kumar Dharmasena https://t.co/Rn4seVU05p
Kumar Dharmasena is a biased umpire. #NotCricket@daniel86cricket
— Lalit Gaur (@bat11dontbowl) November 7, 2022
विवादित फैसलों के कारण हुए हैं ट्रोल: साल 2019, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान कुमार धर्मसेना ने एक बेहद ही विवादित फैसला दिया था जिसका खामियाजा कीवी टीम को खिताब गंवाकर चुकाना पड़ा। इसके अलावा भी बीते समय में कुमार धर्मसेना ने कई मौकों पर खराब फैसले किए हैं, जिस वज़ह से फैंस ने उनकी खूब ट्रोलिंग भी की है।