नई दिल्ली, 27 जुलाई| सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शुक्रवार को कहा कि कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगास्वामी की समिति को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कोच चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह तीनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) बनाएंगे, जिसमें हितों का टकराव नहीं होगा।
बैठक के बाद सीओए के मुखिया विनोद राय ने कहा, "इन तीनों को सीएसी के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह कानूनी तौर पर की गई नियुक्ति है लेकिन हितों के टकराव के बारे में हमें पता करना पड़ेगा। कोच के नाम का ऐलान इंटरव्यू लिए जाने के बाद किया जाएगा।"
राय ने कहा, "इंटरव्यू संभवत: 13 या 14 अगस्त को लिए जाएंगे। विराट कोहली का नए कोच की नियुक्ति में कोई योगदान नहीं रहेगा। नए सपोर्ट स्टाफ के बारे में चयनकर्ता फैसला लेंगे।"