Cricket Image for Kar Vs Isl Dream11 Team Psl 2023 Karachi Kings Vs Islamabad United Dream11 Team (shoaib malik)
Karachi Kings vs Islamabad United Dream11 team: पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे मुकाबले में कराची किंग्स और इस्लामाबद यूनाइटेड के बीच टक्कर होगी। कराची किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में पेशावर जाल्मी के हाथों 2 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था वहीं इस्लामाबद यूनाइटेड के लिए ये पीएसल सीजन 8 का पहला मैच होगा। इस मैच के लिए कैसी रहेगी पिच? किन खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में चुन सकते हैं। ऐसे तमाम सवालों का जवाब हम आपको देंगे-
डेट- 16 फरवरी
समय - समयनुसार 7.30 PM
वैन्यू- नेशनल स्टेडियम कराची
पिच रिपोर्ट- नेशनल स्टेडियम कराची की ये पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। इस पिच पर खेले गए 49 टी-20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रनों का रहा है, जो इस बात को दर्शाता है कि गेंदबाजों को इस मैदान पर गेंदबाजी करने में काफी कठिनाई हुई है।