Advertisement

KAR vs ISL Dream11 Team: शोएब मलिक को बनाएं कप्तान, टीम में शामिल करें 4 ऑलराउंडर

KAR vs ISL: कराची किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में पेशावर जाल्मी के हाथों 2 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था वहीं इस्लामाबद यूनाइटेड के लिए ये पीएसल सीजन 8 का पहला मैच होगा।

Advertisement
Cricket Image for Kar Vs Isl Dream11 Team Psl 2023 Karachi Kings Vs Islamabad United Dream11 Team
Cricket Image for Kar Vs Isl Dream11 Team Psl 2023 Karachi Kings Vs Islamabad United Dream11 Team (shoaib malik)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 16, 2023 • 11:06 AM

Karachi Kings vs Islamabad United Dream11 team: पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे मुकाबले में कराची किंग्स और इस्लामाबद यूनाइटेड के बीच टक्कर होगी। कराची किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में पेशावर जाल्मी के हाथों 2 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था वहीं इस्लामाबद यूनाइटेड के लिए ये पीएसल सीजन 8 का पहला मैच होगा। इस मैच के लिए कैसी रहेगी पिच? किन खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में चुन सकते हैं। ऐसे तमाम सवालों का जवाब हम आपको देंगे-

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 16, 2023 • 11:06 AM

डेट- 16 फरवरी
समय - समयनुसार 7.30 PM
वैन्यू- नेशनल स्टेडियम कराची

Trending

पिच रिपोर्ट- नेशनल स्टेडियम कराची की ये पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। इस पिच पर खेले गए 49 टी-20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रनों का रहा है, जो इस बात को दर्शाता है कि गेंदबाजों को इस मैदान पर गेंदबाजी करने में काफी कठिनाई हुई है।

T20 matches played- 49

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता- 17 मैच

दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीता- 32 मैच

पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर: 172 रन

हाइेस्ट स्कोर: इस्लामाबाद यूनाइटेड: 238/3

न्यूनतम स्कोर: कराची किंग्स: 113/10

Islamabad United vs Karachi Kings Head to Head: इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में कुल 18 बार एक दूसरे के खिलाफ खेला है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 12 जीत दर्ज की है जबकि कराची किंग्स केवल छह मुकाबले जीत पाई है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टी20 चैंपियनशिप के पिछले सीज़न में कराची किंग्स के खिलाफ लीग के दोनों मैच जीते थे।

कराची किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शरजील खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), हैदर अली, शोएब मलिक, कासिम अकरम, बेन कटिंग, इमाद वसीम (कप्तान), एंड्रयू टाय, इमरान ताहिर, मीर हमजा, मोहम्मद आमिर।

इस्लामाबाद यूनाइटेड संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, पॉल स्टर्लिंग, रस्सी वैन डेर डूसन, शादाब खान (कप्तान), आज़म खान, आसिफ अली, वसीम जूनियर, फहीम अशरफ, टॉम कुरेन, हसन अली, जीशान ज़मीर।

टॉप प्लेयर टू पिक- 

मैथ्यू वेड: विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने ओवरऑल 223 टी20 मैचों में 26.73 की औसत और 136.61 के स्ट्राइक रेट से 4358 रन बनाए हैं। लास्ट 5 टी20 मुकाबले में मैथ्यू वेड ने (    --, 7, 40, 19, 23) 89 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक: ओवरऑल टी20 क्रिकेट में शोएब मलिक ने 502 मैचों में 36.19 की औसत और 127.64 के स्ट्राइक रेट से 12380 रन बनाए हैं। शोएब मलिक गजब की फॉर्म में हैं। लास्ट 5 मैचों में शोएब मलिक  (0, 6, 7,     41*, 52) ने 105 रन बनाए हैं।

इमाद वसीम: कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने 285 टी मैचों में 19.27 की औसत और 125.12 के स्ट्राइक रेट से 2679 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 251 विकेट लिए हैं। लास्ट 5 मैचों में इमाद वसीम ने  ( बैटिंग-  1, --, --, --,  80*), ( बॉलिंग- 0/19, 2/23, 1/24, 2/10,  0/42) ठीक-ठाक खेल दिखाया है।

एलेक्स हेल्स: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने ओवरऑल 383 टी20 मैचों में 30.70 की औसत और 147.35 के स्ट्राइक रेट से 10779 रन बनाए हैं। लास्ट 5 टी20 मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने (4,1, 26, 3, 1) ठीक-ठाक बैटिंग की है।
 
शादाब खान: इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने लास्ट 5 मैचों में ( बैटिंग-  7, 22, 14, 14, 1), ( बॉलिंग- 1/29, 1/22, 2/32, 3/20,  0/41) ने शानदार खेल दिखाया है।

Islamabad United vs Karachi Kings dream team- विकेटकीपर: मैथ्यू वेड

बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, पॉल स्टर्लिंग, शोएब मलिक 

ऑलराउंडर: कासिम अकरम, इमाद वसीम, टॉम कुर्रन, शादाब खान

गेंदबाज: मोहम्मद आमिर, वसीम जूनियर, हसन अली

इमाद वसीम ग्रेंड लीग में कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकती हैं। इसके अलावा मोहम्मद आमिर को भी आप ग्रेंड लीग में कप्तान बना सकते हैं। स्मॉल लीग में आपको शोएब मलिक, टॉम कुर्रन, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, हसन अली हर हाल में लेना होगा।

Advertisement

Advertisement