Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 8 में Karachi Kings और Peshawar Zalmi के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बाबर आजम (Babar Azam) की टीम पेशावर जाल्मी ने 2 रनों से इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई। बाबर आजम के बल्ले से 46 गेंदों पर 68 रन की पारी निकली। बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। बाबर आजम ने शानदार चौका लगाकर पारी की शुरुआत की। वहीं मैच के दौरान मोहम्मद आमिर बाबर आजम से दुखी होकर अपना आपा खो बैठे थे।
बाबर ने पहले ओवर में आमिर के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाई थी। मैच के छठे ओवर में जब मोहम्मद आमिर दोबारा बाबर आजम के सामने गेंदबाजी करने के लिए आए। आमिर इस ओवर में थोड़ा लय में दिख रहे थे लेकिन बाबर ने आमिर की हताशा को बढ़ाते हुए उनकी गेंद को एकबार फिर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।
चौका खाने के बाद अगली गेंद पर, बाबर आजम ने सीधे आमिर की दिशा में रक्षात्मक शॉट खेला। मोहम्मद आमिर अपनी हताशा और गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते और गेंद को बाबर आजम की दिशा में फेंककर अपना गुस्सा प्रकट करते हैं। बता दें कि मोहम्मद आमिर के लिए यह मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं घटा। मोहम्मद आमिर ने बिना विकेट लिए चार ओवर में 42 रन दिए।
Mohammad Amir vs Babar Azam#HBLPSL8 #PSL2023 #KkvPz #PzvKk pic.twitter.com/fLXOND5XH7
— Muhammad Noman (@nomanedits) February 14, 2023