Image for रणजी ट्ऱॉफी : कर्नाटक ने असम को 10 विकेट से हराया ()
मुंबई, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। कर्नाटक ने कृष्णप्पा गौतम की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में आखिरी दिन रविवार को असम को 10 विकेट से मात दे दी। IN PICS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है बला की खूबसूरत, फोटो देखकर दिवाने हो जााएगें
कर्नाटक ने पहली पारी के आधार पर 197 रनों से पीछे चल रही असम की दूसरी पारी 264 रनों पर सीमित कर दी और चौथी पारी में मिले 20 रनों के बेहद आसान लक्ष्य को तीन ओवरों में उतनी ही आसानी से हासिल कर लिया।
कृष्णप्पा ने सात विकेट लेकर एक विकेट पर 48 रनों के पिछले स्कोर से आगे खेलने उतरी असम की पारी ढहा दी। असम के लिए दूसरी पारी में अमित वर्मा ने सर्वाधिक 74 रनों का योगदान दिया।