रणजी ट्राफी : कर्नाटक ने असम को 10 विकेट दी मात
मुंबई, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। कर्नाटक ने कृष्णप्पा गौतम की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में आखिरी दिन रविवार को असम को 10 विकेट से मात दे दी।
मुंबई, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। कर्नाटक ने कृष्णप्पा गौतम की धारदार गेंदबाजी की बदौलत रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में आखिरी दिन रविवार को असम को 10 विकेट से मात दे दी। IN PICS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है बला की खूबसूरत, फोटो देखकर दिवाने हो जााएगें
कर्नाटक ने पहली पारी के आधार पर 197 रनों से पीछे चल रही असम की दूसरी पारी 264 रनों पर सीमित कर दी और चौथी पारी में मिले 20 रनों के बेहद आसान लक्ष्य को तीन ओवरों में उतनी ही आसानी से हासिल कर लिया।
Trending
कृष्णप्पा ने सात विकेट लेकर एक विकेट पर 48 रनों के पिछले स्कोर से आगे खेलने उतरी असम की पारी ढहा दी। असम के लिए दूसरी पारी में अमित वर्मा ने सर्वाधिक 74 रनों का योगदान दिया।
कृष्णप्पा के लिए असम के शेष तीन विकेट श्रेयष गोपाल ने चटकाए।
असम ने अमित (166) और स्वरूपम पुरकायस्थ (59) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पहली पारी में 325 रन बनाए थे। पहली पारी में ठीकठाक स्कोर करने के बाद असम ने हार के बारे में सोचा भी नहीं होगा। भारत की ये फीमेल क्रिकेट एंकर्स है बेहद खूबसूरत, अदाए दिल को धड़का देगी
लेकिन कर्नाटक ने रॉबिन उथप्पा (128), कप्तान करुण नायर (145) और स्टुअर्ट बिन्नी (156) की नायाब पारियों के बल पर अपनी पहली पारी में 570 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
कर्नाटक के लिए पहली पारी में श्रीनाथ अरविंद ने पांच, श्रेयष ने तीन और बिन्नी ने दो विकेट चटकाए थे। वहीं असम के लिए पहली पारी में अरूप दास ने चार विकेट हासिल किए थे।
बोनस सहित इस मैच से सात अंक लेकर कर्नाटक ग्रुप-बी की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।