Karnataka beat Maharashtra by an innings and 136 runs in ranji trophy match ()
नई दिल्ली, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| मंयक अग्रवाल के तिहरे शतक के बाद तेज गेंदबाज अभिमन्यू मिथून के पांच विकेट के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को पारी और 136 रनों से मात देते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ उसने अपने खाते में एक बोनस अंक भी डाल लिया है।
अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 135 रनों से आगे खेलने उतरी महाराष्ट्र ने ऋतूराज गयाकवाड (65) का विकेट दिन के शुरुआती ओवरों में ही खो दिया। राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर नहीं रूक पाए और 51 के निजी स्कोर पर मिथून का शिकार बने।
अंत में रोहित मोटवानी ने नाबाद 49 रनों की पारी खेल टीम की हार टालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण उनका प्रयास व्यर्थ गया।