रणजी ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल के तिहरे शतक के दम पर कर्नाटक ने लगाई जीत की हैट्रिक
नई दिल्ली, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| मंयक अग्रवाल के तिहरे शतक के बाद तेज गेंदबाज अभिमन्यू मिथून के पांच विकेट के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को पारी और 136 रनों से मात देते हुए
नई दिल्ली, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| मंयक अग्रवाल के तिहरे शतक के बाद तेज गेंदबाज अभिमन्यू मिथून के पांच विकेट के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को पारी और 136 रनों से मात देते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ उसने अपने खाते में एक बोनस अंक भी डाल लिया है।
अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 135 रनों से आगे खेलने उतरी महाराष्ट्र ने ऋतूराज गयाकवाड (65) का विकेट दिन के शुरुआती ओवरों में ही खो दिया। राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर नहीं रूक पाए और 51 के निजी स्कोर पर मिथून का शिकार बने।
Trending
अंत में रोहित मोटवानी ने नाबाद 49 रनों की पारी खेल टीम की हार टालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण उनका प्रयास व्यर्थ गया।
महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं कर्नाटक ने मयंक के 304 रनों की मदद से अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 628 रनों पर घोषित कर दी थी। मयंक के अलावा कप्तान करुण नायर ने भी शतकीय पारी खेली थी।