मुंबई को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा कर्नाटक
गत विजेता कर्नाटक ने शनिवार को मुंबई को 112 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटक ने 14वीं बार इस टूर्नामेंट
बेंगलुरू, 28 फरवरी (हि.स.) । गत विजेता कर्नाटक ने शनिवार को मुंबई को 112 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटक ने 14वीं बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। सात बार के विजेता कर्नाटक का फाइनल में मुकाबला तमिलनाडु और महाराष्ट्र के विजेता से होगा।
445 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन 332 रनों पर समाप्त हुई। मुंबई ने चौथे दिन सुबह 227/6 से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज अभिषेक नायर (2) बल्लेबाजी करने नही उतर पाए और यह कदम मुंबई के लिए घातक साबित हुआ। एक अन्य नाबाद बल्लेबाज सिद्धेश लाड़ ने अकेले मोर्चा संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिल पाया।
Trending
मिथुन ने बलविंदर संधू (5) को चलता किया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 13 रन बनाकर गोपाल की गेंद पर विनय कुमार को कैच थमाया। अरविंद ने लाड़ को आउट कर मुंबई की पारी समाप्त कर दी। उन्होंने 143 गेंदों का सामना कर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। मुंबई की दूसरी पारी 121.1 ओवर में 332 रनों पर समाप्त हुई। मिथुन ने 69 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि श्रीनाथ अरविंद और श्रेयस गोपाल ने 2-2 विकेट लिए। कर्नाटक ने पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 286, जबकि मुम्बई ने 44 और 332 रन बनाये थे।