भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मिथुन ने गुरुवार (7 अक्टूबर) को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र शेयर कर इसकी जानकारी दी।
31 साल के मिथुन ने कहा, “ क्रिकेट एक यूनिवर्सल गेम है और मैं उच्चतम स्तर पर फिनिश करने में विश्वास करता हूं। इसलिए मुझे यह निर्णय लेना पड़ा। मेरे दिमाग में यह बात साफ थी कि कर्नाटक के पास तेज गेंदबाजी में अच्छा टैलेंट है और अगर मैं अपने करियर को लंबा खिंचता हूं तो उन्हें सही समय पर मौका नहीं मिलेगा।”
संन्यास के ऐलान के साथ ही कर्नाटक की क्रिकेट एसोसिएशन ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 50 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में से मिथुन का नाम हटा दिया है।
Thank you for all your love and support through my highs and lows pic.twitter.com/VDovQQ6UfC
— Mithun Abhimanyu (@imAmithun_264) October 7, 2021