31 साल की उम्र में गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने क्रिकेट से लिया संन्यास,दस साल पहले खेला था आखिरी मैच
भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मिथुन ने गुरुवार (7 अक्टूबर) को एक पत्र के जरिए इसकी जानकारी दी। 31 साल के मिथुन ने कहा, “
भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मिथुन ने गुरुवार (7 अक्टूबर) को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र शेयर कर इसकी जानकारी दी।
31 साल के मिथुन ने कहा, “ क्रिकेट एक यूनिवर्सल गेम है और मैं उच्चतम स्तर पर फिनिश करने में विश्वास करता हूं। इसलिए मुझे यह निर्णय लेना पड़ा। मेरे दिमाग में यह बात साफ थी कि कर्नाटक के पास तेज गेंदबाजी में अच्छा टैलेंट है और अगर मैं अपने करियर को लंबा खिंचता हूं तो उन्हें सही समय पर मौका नहीं मिलेगा।”
Trending
संन्यास के ऐलान के साथ ही कर्नाटक की क्रिकेट एसोसिएशन ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 50 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में से मिथुन का नाम हटा दिया है।
Thank you for all your love and support through my highs and lows pic.twitter.com/VDovQQ6UfC
— Mithun Abhimanyu (@imAmithun_264) October 7, 2021
मिथुन ने भारत के लिए चार टेस्ट औऱ पांच वनडे मैच खेले थे। 2010 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में टेस्ट डेब्यू पर शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में 105 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। शुरूआती मुकाबलों में कामयाबी के बाद भी टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं हुई। साल 2011 में चेन्नई में वेस्टइंडीज में हुए वनडे मैच में वह आखिरा बार टीम इंडिया की जर्सी में खेले थे।
घरेलू क्रिकेट में वह 13 साल कर्नाटक के लिए खेले। अपने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 338 विकेट चटकाए थे। जिसमें उन्होंने 12 बार पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया था। इसके अलावा 96 लिस्ट ए मैच में 136 विकेट हासिल किए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
मिथुन आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं।