9 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज करूण नायर ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में खेले बगैर ही एक बड़ा इतिहास रच दिया। नायर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी गए हैं जिन्हें तिहरा शतक जड़ने के बाद अगले टेस्ट मैच में टीम में मौका नहीं दिया गया। इससे पहले ऐसा टेस्ट के इतिहास में एक बार ही हुआ है वो भी 87 साल पहले।
इससे पहले साल 1930 में किंग्स्टन टेस्ट मैत में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के एंड्रयू सांधम ने 325 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें अगले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि इंग्लिश टीम में जैक हाब्स और हरबर्ट सटक्लिफ की सलामी जोड़ी की वापसी हुई थी। इसके बाद फिर कभी वह इंग्लैड के लिए नहीं खेले। हालांकि उस समय सांधम की उम्र 39 वर्ष हो चुकी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में करूण नायर ने नाबाद 303 रन की एतेहासिल पारी खेली थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद में हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच में उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया। उनकी जगह अंजिक्या रहाणे की वापसी हुई जो टीम के उपकप्तान भी हैं।