करुण नायर (Karun Nair) का दर्द छलका है। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज करुण नायर जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो फैंस का दिल तोड़ सकता है। करुण नायर के दिल से आह निकली और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो।'
करुण नायर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करुण नायर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन देने के साथ ही भावुक भी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेलने के बाद उन्हें उतना मौका नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते थे। एक दो मैच खराब खेलने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और दोबार कभी टीम इंडिया में उनकी वापसी ही नहीं हुई।
Dear cricket, give me one more chance.
— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
19 दिसंबर 2016 अजिंक्य रहाणे की जगह करुण नायर को चेन्नई में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। 25 साल के करुण नायर ने दोनों हाथों से मौके को लपकते हुए करिश्मा कर दिया। करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने।

