Advertisement

'डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दे दो', करुण नायर के दिल से निकली आह

ईशान किशन ने आज बांग्लादेश के खिलाफ करिश्मा करते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) का दर्द छलका है।

Advertisement
Cricket Image for Karun Nair Emotional Tweet Viral On Socail Media
Cricket Image for Karun Nair Emotional Tweet Viral On Socail Media (Karun Nair)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 10, 2022 • 09:12 PM

करुण नायर (Karun Nair) का दर्द छलका है। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज करुण नायर जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो फैंस का दिल तोड़ सकता है। करुण नायर के दिल से आह निकली और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 10, 2022 • 09:12 PM

करुण नायर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करुण नायर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन देने के साथ ही भावुक भी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेलने के बाद उन्हें उतना मौका नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते थे। एक दो मैच खराब खेलने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और दोबार कभी टीम इंडिया में उनकी वापसी ही नहीं हुई।

Trending

19 दिसंबर 2016 अजिंक्य रहाणे की जगह करुण नायर को चेन्नई में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। 25 साल के करुण नायर ने दोनों हाथों से मौके को लपकते हुए करिश्मा कर दिया। करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने। 

इसके बाद फरवरी 2017 में भारत ने अपना अगला टेस्ट मैच खेला जिसमें रहाणे ने टीम में वापसी की और करुण नायर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। बांग्लादेश के खिलाफ उस पूरी सीरीज में नायर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला वहीं अगली टेस्ट सीरीज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी उसमें भी करुण नायर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

करुण नायर को दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल किया गया जहां वो फ्लॉप रहे। इसके बाद अगले  दो टेस्ट मैचों में भी नायर के बल्ले से रन नहीं निकले। नायर भारतीय टीम के स्कवॉड में तो कई बार शामिल हुए लेकिन, कभी भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। 

Advertisement

TAGS Karun Nair
Advertisement