अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान बस कुछ ही दिनों में होने वाला है ऐसे में हर भारतीय फैन की निगाहें भारतीय टीम के सेलेक्शन पर हैं। इस बीच एक नाम ऐसा भी है जिसने 8 साल बाद भारतीय क्रिकेट फैंस और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और वो नाम है करुण नायर, जो इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं।
भारत के लिए छह टेस्ट और दो वनडे खेल चुके 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 संस्करण के सात मैचों में 664 रन बना दिए हैं। नायर, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी बार मार्च 2017 में धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, ने रविवार (12 जनवरी) को टूर्नामेंट में लगातार चौथा और कुल मिलाकर पांचवां शतक जड़कर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए बल्कि सेलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया।
करुण नायर ने अब विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने के एन जगदीशन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। घरेलू टीम के लिए हाल के मैचों में बल्ले से नायर के धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रडार पर ला दिया है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम मे बुलाया जा सकता है।
Karun Nair is averaging 664 in VHT this season pic.twitter.com/Ji646Xepz3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 12, 2025