Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी फाइनल सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड करुण नायर के नाम

मुंबई में चल रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के खिलाड़ी करुण नायर ने (328) सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

Advertisement
Karun Nair
Karun Nair ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2015 • 11:36 AM

मुंबई, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । मुंबई में चल रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के खिलाड़ी करुण नायर ने (328) सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही नायर रणजी फाइनल में कर्नाटक की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले फाइनल में सबसे ज्यादा 319 रन 1946-47 में गुल मोहम्मद ने बनाए थे। नायर कर्नाटक की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये हैं ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2015 • 11:36 AM

बुधवार को 310 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए नायर ने अपने खाते में 18 रन और जोड़े। 328 रन के स्कोर पर वो एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 151* रन था। मंगलवार को करीब 13 घंटे की पारी में करुण नायर ने 58.16 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए थे। उन्होंने एक छक्का और 45 चौके लगाए थे। वहीं, 328 रन की पारी में उन्होंने कुल 46 चौके लगाए।

Trending

फाइनल में करुण नायर (328) रणजी में कर्नाटक की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने से महज 10 रन से चूक गए। यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम हैं। राहुल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी।
 

यही नहीं, करुण नायर, केएल राहुल के साथ मिलकर रणजी इतिहास में छठे विकेट के लिए बेस्ट साझेदारी रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 32 रन से चूक गए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 386 रनों की पार्टनरिशप की। यह रिकॉर्ड रिद्धिमान साहा और लक्ष्मी शुक्ला के नाम है। इन दोनों ने 2010-11 में बंगाल की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ 417 रनों की साझेदारी की थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement