10 पारी में 490 रन, तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 7 साल से हैं (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज और मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) के कप्तान करुण नायर (Karun Nair) का महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार (28 अगस्त) को मैंगलोर ड्रेगन्स (Mangalore Dragons ) के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने इस सीजन का अपना पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैसूर की टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण ने 31 गेंदों में 206.45 की स्ट्राईक रेट से 64 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। इश शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मैंगलोर ड्रेगन्स ने 9 विकेट गवाकर 178 रन बनाए। जिसमें कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 36 गेंदों में 50 रन और तुषार सिंह ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए।