इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन करुण नायर ने अर्द्धशतक लगाकर भारतीय पारी को तो संभाला ही लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसने फैंस के मन में उनके लिए इज्ज्त और बढ़ा दी। इस सीरीज में स्पोर्ट्समैन स्पिरिच पर खूब चर्चा हुई लेकिन पांचवें टेस्ट के पहले दिन करुण नायर ने दिखाया कि क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' क्यों कहा जाता है और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट क्या होती है।
केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन, भारत के करुण नायर दिन के खेल का अंत होने तक 52 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई खूबसूरत शॉट्स भी लगाए। हालांकि, उनकी पारी का खूबसूरत पल तब आया जब उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए आसानी से दिख रहे चौथे रन को लेने से इनकार कर दिया।
दरअसल, इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स एक चौका बचाने की कोशिश में कंधे में चोट लगा बैठे थे। तीन रन लेने के बाद, नायर के पास चौथा रन लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने अपने जोड़ीदार वाशिंगटन सुंदर को ऐसा न करने का इशारा किया। नायर के इस कदम की सोशल मीडिया पर कई फैंस ने सराहना की। फील्डिंग करते समय, वोक्स का बायां कंधा बुरी तरह से चोटिल हो गया। उनकी चोट इतनी गंभीर नजर आ रही है कि शायद वो बाकी का मैच नहीं खेल पाएंगे।