जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में एक अजीबो-गरीब घटना ने सभी को चौंका दिया। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह का शॉट पकड़ने के बाद करुण नायर ने खुद छक्का दे दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें 'गलत' साबित कर दिया। यह पल IPL 2025 के सबसे हैरान कर देने वाले मोमेंट्स में से एक बन गया।
आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर करुण नायर ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। मोहित शर्मा की बॉल पर शशांक सिंह ने जोरदार पुल शॉट खेला, जिसे लॉन्ग ऑन पर खड़े करुण नायर ने छलांग लगाकर हवा में पकड़ लिया। लेकिन बाउंड्री पार न जाने के लिए उन्होंने हवा में ही बॉल वापस मैदान में फेंक दी।
यहां तक सब ठीक था, लेकिन इसके बाद करुण नायर ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर छक्के का इशारा कर दिया। फिर क्या था, अंपायरों ने थर्ड अंपायर की मदद ली। रिप्ले में यह साफ नहीं दिखा कि नायर का पैर बाउंड्री लाइन से टच हुआ या नहीं, इसलिए थर्ड अंपायर ने गेंद को ‘इन प्ले’ माना और बल्लेबाज़ को केवल एक रन मिला।