World Cup final: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर विश्वकप जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 7वीं बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है। इस मैच के दौरान मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इंग्लैंड के गेंदबाज एलिसा हीली की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर निराश थे और पारी के 39वें ओवर के दौरान कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) की फ्रस्टेशन भी साफ देखी गई।
ओवर की पहली गेंद पर कैथरीन ब्रंट ने चौका खाया उसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर भी चौका खाने के बाद कैथरीन ब्रंट खुद से बुरी तरह से झल्ला गई थीं। इस दौरान उन्हें अपशब्द कहते हुए और खुदको कोसते हुए सुना गया। एलिसा हीली की पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था।
कैथरीन ब्रंट हदपार निराश थीं और उन्हें खुद को यह कहते हुए सुना गया, 'fuc** आपने उस गेंद को क्यों किया Bit**'इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुल मिलाकर कैथरीन ब्रंट का ये खराब ओवर था क्योंकि उन्होंने इस ओवर में 12 रन खर्च दिए थे।
Katherine Brunt calls the umpire a bitch #CWC22 pic.twitter.com/mHY2r1HOaS
— James Mottershead (@mottersjames) April 3, 2022