Advertisement

कैथरीन ब्रंट ने खुदको दी गाली, मिचेल स्टार्क की पत्नी ने कर दिया था फ्रस्टेट, देखें VIDEO

australia women vs england women के बीच खेले गए विश्वकप फाइनल मुकाबले में मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर सुताई की।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 03, 2022 • 14:38 PM
Katherine Brunt frustate
Katherine Brunt frustate (australia women vs england women)
Advertisement

World Cup final: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर विश्वकप जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 7वीं बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है। इस मैच के दौरान मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इंग्लैंड के गेंदबाज एलिसा हीली की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर निराश थे और पारी के 39वें ओवर के दौरान कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) की फ्रस्टेशन भी साफ देखी गई। 

ओवर की पहली गेंद पर कैथरीन ब्रंट ने चौका खाया उसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर भी चौका खाने के बाद कैथरीन ब्रंट खुद से बुरी तरह से झल्ला गई थीं। इस दौरान उन्हें अपशब्द कहते हुए और खुदको कोसते हुए सुना गया। एलिसा हीली की पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था।

Trending


कैथरीन ब्रंट हदपार निराश थीं और उन्हें खुद को यह कहते हुए सुना गया, 'fuc** आपने उस गेंद को क्यों किया Bit**'इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुल मिलाकर कैथरीन ब्रंट का ये खराब ओवर था क्योंकि उन्होंने इस ओवर में 12 रन खर्च दिए थे। 

उनकी टीम को परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें कड़ी गेंदबाजी करने की जरूरत थी। लेकिन, वो ऐसा करने में कामयाब ना हो सकी थीं। वहीं अगर फाइनल मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: 'परिवार के साथ IPL देख रहा था फिर अचानक..', लाइव मैच में कपल ने किया किस

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 356 रन बाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 285 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने सर्वाधिक 170 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 26 चौके लगाए।


Cricket Scorecard

Advertisement