'परिवार के साथ IPL देख रहा था फिर अचानक..', लाइव मैच में मिले 2 दिल, मीम्स की आई बाढ़
लाइव मैच के दौरान कपल को किस करते हुए देखा गया। ये तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद मीम्स की बाढ़ आ गई है।
Couple Kissing in IPL 2022: आईपीएल 2022 में फैंस को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और उनकी टीम को इस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात औ दिल्ली के बीच जानदार मैच हुआ लेकिन, इस मैच ने एक अलग वजह से भी लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल हुआ यूं कि लाइव मैच के दौरान एक जोड़े को स्टैंड में किस करते हुए देखा गया जिसकी तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस बार आईपीएल में कैमरा ऑपरेटर भी लगातार सुर्खियों में रहे हैं। मैदान पर मैच के अलावा भी कैमरामैन अन्य उल्लेखनीय घटनाओं को कैमरे में कैद कर लेते हैं, जो जाहिर तौर पर वायरल हो जाती हैं। इस मौके पर ये कपल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर के साथ ही मीम्स शेयर कर रहे हैं।
Trending
एक यूजर ने लिखा, 'मैं अपने परिवार के साथ आईपीएल देख रहा था और फिर अचानक।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कपल इस आईपीएल मैच को अलग ही लेवल पर लेकर जा रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस जोड़े को आईपीएल में अलग-अलग टीमों का समर्थन करना चाहिए ताकि उन्हें हर गेंद पर इस तरह जश्न मनाने का मौका मिल सके।'
*Me start Watching ipl with my family*
— Pintukumar (@Kumarpintu12171) April 2, 2022
That one couple:- pic.twitter.com/hG4tlzMKr0
This couple took the IPL Match to next level #DCvsGT #IPL2022#PuneCouple pic.twitter.com/rQi3YbupGW
— Dhananjay Jha (@DhananjayHans) April 2, 2022
A couple should support the different teams in IPL so that they can get the chance on every ball to celebrate like this.
— Dr. Deepak Motwani (@DeepakMotwanii) April 3, 2022
Kiss Cam ? In IPL ? Great Going Guys , Cameraman #DCvsGT pic.twitter.com/VEr54yFs2H
— Smith (@Odinkabaap) April 2, 2022
Breaking: Kiss cam now introduced in IPL pic.twitter.com/bSL7GrumZy
— Subham Agrawal (@ca_whotravels) April 2, 2022
वहीं अगर मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 14 रनों से हार गई। लॉकी फर्गुसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
यह भी पढ़ें: 2.30 मिनट तक चला इंटरव्यू, मोहम्मद रिजवान ने नहीं मिलाई लड़की से आंखें, देखें VIDEO