2.30 मिनट तक चला इंटरव्यू, मोहम्मद रिजवान ने नहीं मिलाई लड़की से आंखें, देखें VIDEO
Pak vs Aus Test: कराची टेस्ट के पांचवे दिन पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने शतक जड़ा। शतक लगाने के बाद ज़ैनब अब्बास को दिया मोहम्मद रिजवान का इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और टेस्ट मैच के पांचवे दिन नाबाद 104 रन बनाए। इस मैच के लिहाज से मोहम्मद रिजवान की ये पारी काफी ज्यादा जरूरी थी। वहीं मैच के बाद महिला पत्रकार Zainab Abbas ने मोहम्मद रिजवान का इंटरव्यू किया और उनसे कुछ सवाल पूछे। इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद रिजवान के चेहरे के भाव देखने लायक था।
मोहम्मद रिजवान 2.30 मिनट तक चले इस इंटरव्यू के दौरान एक सेकंड भी महिला पत्रकार से आंखे नहीं मिलाई। मोहम्मद रिजवान धर्म-कर्म में काफी ज्यादा विश्वास रखते हैं और सम्मान के कारण उन्होंने ऐसा किया। इससे पहले भी ज़ैनब अब्बास द्वारा लिए गए इंटरव्यू के दौरान रिजवान ने उनसे आंखे नहीं मिलाई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
Trending
"We can work hard, and that's what we did."@iMRizwanPak is a happy man.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2022
Full video: https://t.co/FApOzVcWso #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/i8j4ciDvlE
मोहम्मद रिजवान के इस गेस्चर को देखने के बाद यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'रिजवान ने जैनब को नहीं देखा। कहां हैं हमारे फेमनिस्ट?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं वास्तविक पुरुष उसने लड़की को एकबार भी नहीं देखा। लव और ढेर सारा रिस्पेक्ट इन्हें।'एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रिजवान ने जैनब को एकबार भी नहीं देखा।'
वहीं अगर Pak vs Aus Test मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में महज 148 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 97 रन बनाकर पारी घोषित की।
यह भी पढ़ें: 25 महीने बाद बाबर आजम ने ठोका शतक, किया 'मैं हूं ना' सेलिब्रेशन
पाकिस्तान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 500 से ज्यादा रनों की दरकार थी। पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट मैच के आखिरी 2 दिन बल्लेबाजी की और इस मैच को ड्रॉ करवाया। मोहम्मद रिजवान के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार 196 रनों की पारी खेली।