25 महीने बाद बाबर आजम ने ठोका शतक, किया'मैं हूं ना' सेलिब्रेशन, देखें VIDEO
Pak vs Aus Test: कराची टेस्ट के चौथे दिन Babar Azam ने शानदार शतक जड़ा। शतक लगाने के बाद उनका रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।
Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा दिया है। बाबर आजम टीम के लिए तब खड़े हुए जब पाकिस्तान को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। पाकिस्तान के बल्लेबाजी की रीढ़ इस बल्लेबाज ने कराची में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक बनाया। शानदार शतक के बाद, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम की तरफ अपनी टीम को आश्वासन दिया कि वह टीम के लिए खड़े हैं। बाबर आजम के 'मैं हूं ना' सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचा है।
शतक बनाने के बाद बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा और अपने साथियों को इशारा किया कि वह पाकिस्तान को परेशानी से निकालने के लिए अभी पिच पर टिके हुए हैं। इस शतक को लगाने के बाद बाबर आजम का रिएक्शन भी देखने लायक था वो बहुत खुश थे क्योंकि उनके बल्ले से ये शतक लंबे टाइम 25 महीने बाद आया था। फरवरी 2020 के बाद से वो कोई शतक नहीं लगा पाए थे।
Trending
जब पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तब वो काफी ज्यादा दबाव में थे क्योंकि उन्हें जीत के लिए 506 का असंभव लक्ष्य हासिल करना था। मेजबान टीम ने अपने पहले दो विकेट बोर्ड पर सिर्फ 21 रनों को टांगने में गंवा दिए। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से हावी थी लेकिन, बाबर आजम आए और उन्होंने धागा खोलकर रख दिया।
बाबर आजम ने अपने साथी अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर क्लास लगाई। पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 171 रनों की शानदार जवाबी साझेदारी की। आजम जहां 102* पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं शफीक ने 226 गेंदों में 71* की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए, नाथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट लिया है।
The crowd cheers, the lion roars. @babarazam258 owns the day. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/ndM0RNWPTG
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 15, 2022
रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज वर्तमान में 0-0 पर है। दूसरे टेस्ट मैच में पांचवे दिन का खेल खेला जाना बाकी है और पाकिस्तान को जहां इस मुकाबले को जीतने के लिए 314 रन और बनाने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम जीत से 8 विकेट दूर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: WTC Points Table पाकिस्तान है नंबर 2 पर, जानें कहां है भारत