Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा दिया है। बाबर आजम टीम के लिए तब खड़े हुए जब पाकिस्तान को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। पाकिस्तान के बल्लेबाजी की रीढ़ इस बल्लेबाज ने कराची में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक बनाया। शानदार शतक के बाद, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम की तरफ अपनी टीम को आश्वासन दिया कि वह टीम के लिए खड़े हैं। बाबर आजम के 'मैं हूं ना' सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचा है।
शतक बनाने के बाद बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा और अपने साथियों को इशारा किया कि वह पाकिस्तान को परेशानी से निकालने के लिए अभी पिच पर टिके हुए हैं। इस शतक को लगाने के बाद बाबर आजम का रिएक्शन भी देखने लायक था वो बहुत खुश थे क्योंकि उनके बल्ले से ये शतक लंबे टाइम 25 महीने बाद आया था। फरवरी 2020 के बाद से वो कोई शतक नहीं लगा पाए थे।
जब पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तब वो काफी ज्यादा दबाव में थे क्योंकि उन्हें जीत के लिए 506 का असंभव लक्ष्य हासिल करना था। मेजबान टीम ने अपने पहले दो विकेट बोर्ड पर सिर्फ 21 रनों को टांगने में गंवा दिए। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से हावी थी लेकिन, बाबर आजम आए और उन्होंने धागा खोलकर रख दिया।