WTC Points Table: पाकिस्तान है नंबर 2 पर, जानें कहां है भारत?
WTC POINT TABLE में श्रीलंका ओंधे मुंह गिरा है। भारत से मिली 2-0 की हार के बाद श्रीलंका नंबर 1 से खिसककर नंबर 5 पर पहुंच गया है। पाकिस्तान टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है वहीं टीम
ICC World Test Championship: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। इस टेस्ट सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ICC WTC POINT TABLE में बड़ी छलांग लगा ली है। WTC Points Table में टीम इंडिया चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 6 जीत, 58.33 विन परसेंटेज और 77 प्वाइंट के साथ टीम इंडिया चौथे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया 77.77 विन परसेंटेज और 56 प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका टीम नंबर एक पर थी। लेकिन, इस सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद वो खिसककर टॉप 4 से बाहर हो गई। फिलहाल श्रीलंका टीम 5वें नंबर पर है। WTC चैंपियन न्यूजीलैंड की हालत अभी बेहद पतली नजर आ रही है और वो अंकतालिका में 6वें नंबर पर है।
Trending
वहीं अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो वो 66.66 विन परसेंटेज और 40 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है। साथ ही भारत को अपने घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त देने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 60 प्रतिशत विन परसेंटेज और 36 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
A Clean Sweep Against Sri Lanka Lifted #TeamIndia to No.4 In #ICCWTC Points Table
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 15, 2022
Image - ICChttps://t.co/21uO2Fonct pic.twitter.com/yXemXEaACQ
बता दें कि पहली बार आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का खिताब न्यूजीलैंड ने जीता था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच जीतकर एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: मैदान में घुसकर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने वाले लड़के ने क्या बोला?