टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फैंस के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा तगड़ी है उसका एक नजारा देखने को भी मिला। मैच के दूसरे दिन किंग कोहली से मिलने के लिए उनके चार फैंस ने सुरक्षा घेरा भेदा और मैदान में घुस गए। विराट कोहली ने अपने इन फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। विराट कोहली और उनके फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुई जिसमें विराट का फैन बड़े स्वैग से किंग कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाता हुआ नजर आ रहा है। विराट के साथ स्वैग में खड़े इस लड़के का नाम Rushil बताया जा रहा है।
Rushil ने विराट के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज कोहली ने मेरे साथ मुलाकात की।' लड़के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स जमकर इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वैसा भाई सब कुछ सही है। लेकिन कैप्शन सही दिया करो। विराट भाई तुमसे मिले या तुम विराट भाई से मिले? जिस खिलाड़ी को इतना पसंद करते हो उनका थोड़ा सम्मान भी करो। लेकिन फिर भी मुझे तुमसे जलन हो रही है।'
"Kohli met me today " pic.twitter.com/Ix6Y56VUus
— Rushil (@rushilthefirst) March 14, 2022
इस दौरान मजेदार बात ये रही कि जब ये चारों लड़के सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंचे थे तब कोहली ने बिना गुस्सा दिखाए इनके साथ तस्वीर खिंचवाई वहीं सुरक्षाकर्मियों से भी फैंस को कुछ ना कहने की अपील की। विराट कोहली की इस अपील का सुरक्षाकर्मियों पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने चारों लड़कों को खदेड़ दिया।
Mass waiting for that group selfie pic. pic.twitter.com/hVY9CGuzce
— Sanjay (@BujjukBujjuk) March 13, 2022