विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिटनेस को नए आयाम दिए हैं। किंग कोहली के फिटनेस की कायल पूरी दुनिया है। विराट कोहली खुदको फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनकी डाइट भी काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट है। लेकिन,पहले ऐसा नहीं था। विराट कोहली शुरू में अपनी डाइट को लेकर सीरियस नहीं थे आलम ये था कि एक बार मटन रोल खाने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी थी।
किस्सा पुराना है जिसे शेयर विराट कोहली के साथी खिलाड़ी प्रदीप सांगवान ने किया है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान प्रदीप सांगवान ने कहा, 'विराट खाने के बहुत शौकीन थे उन्हें कोरमा रोल चिकन रोल काफी ज्यादा पसंद था। अंडर-19 टीम के साथ जब हम साउथ अफ्रीका गए थे तब हमारे साथ यह वाक्या हुआ।'
प्रदीप सांगवान ने आगे कहा, 'विराट को वहां किसी ने एक जगह के बारे में बताया जहां मटन रोल काफी अच्छा मिलता था। लेकिन, वो जगह सुरक्षित नहीं थी। टीम के ड्राइवर ने भी विराट से उस जगह की असुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा था कि उस जगह कुछ वक्त पहले ही एक आदमी का हाथ काट दिया गया था लेकिन, फिर भी विराट जान को जोखिम में डालकर वहां गया और मटन रोल खाया।'
