स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धागा खोल दिया। स्मृति मंधाना ने विस्फोटक 123 रनों की पारी खेली और फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना जमकर ट्रेंड भी हो रही हैं। खोजी फैंस नेशनल क्रश के नाम से मशहूर स्मृति मंधाना की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी जानने के इच्छुक हैं। स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड को लेकर भी सर्च किया जा रहा है। खबरों की मानें तो स्मृति मंधाना फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल (Palash Muchhhal) को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल भी म्यूजिक से ही जुड़े हुए हैं।
पलाश मुच्छल के टैटू का है स्मृति मंधाना से खास कनेक्शन: कुछ वक्त पहले पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पलाश के हाथ में SM18 नाम का टैटू है। स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर 18 ही है। इसके अलावा स्मृति मंधाना को कई बार पलाश मुच्छल के साथ देखा भी जा चुका है।
