Kavya Maran: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) ने शनिवार (10 फरवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2024 के फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) को हराकर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया। ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के बाद सनराइजर्स ने फाइनल में शानदार जीत हासिल की।
पहले दो सीजन में लगातार दूसरी बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप के चैंपियन बनने के बाद फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन बहुत खुश नजर आईं। जीत पर उनके रिएक्शन का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि आईपीएल में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ एक बार ही खिताब जीत पाई है।
Kavya Maran Mam has something to say
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) February 10, 2024
.
.
.#Sec #SunrisersEasternCape #Orangeramy pic.twitter.com/UbS6uiWVBy
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 30 गेंदों में नाबाद 56 रन औऱ टॉम एबेल ने 34 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉर्डन हरमन ने 26 गेंदों में 42 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने भी 26 गेंदों में 42 रन (नाबाद) बनाए।