KBC 13: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के स्पेशल एपिसोड में पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शिरकत की थी। इस मजेदार एपिसोड में सहवाग और गांगुली ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया और 25 लाख रुपये जीते।
वहीं सहवाग और गांगुली क्रिकटे से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट के इन दोनों दिग्गजों से सवाल पूछा, 'ट्रेविस डाउलिन का विकेट, किस पूर्व भारतीय कप्तान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट है?' सहवाग और गांगुली दोनों ही इस सवाल का जवाब देने में कंफ्यूज दिखे।
इस सवाल के ऑप्शन कुछ इस प्रकार थे- A. एम एस धोनी, B. मोहम्मद अजहरुद्दीन, C. सुनील गावस्कर, D. राहुल द्रविड़। वीरेंद्र सहवाग मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ जा रहे थे वहीं सौरव गांगुली सुनील गावस्कर के साथ। लेकिन, जब दोनों ही खिलाड़ियों में सहमति नहीं बनी तो फिर उन्हें 'आस्क द एक्सपर्ट' लाइफलाइन लेनी पड़ी।
#KBC #kbc13 pic.twitter.com/v00lN1RTYZ
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 4, 2021