Advertisement

WATCH: क्रिकेट मैच में हद ही हो गई! 1 ओवर में बॉलर ने लुटा दिए 46 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या कोई क्लब मैच, आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि एक ओवर में 6 छक्के लग गए या बॉलर ने 36 रन दे दिए लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बॉलर के बारे में बताने जा

Advertisement
Cricket Image for WATCH: क्रिकेट मैच में हद ही हो गई! 1 ओवर में बॉलर ने लुटा दिए 46 रन
Cricket Image for WATCH: क्रिकेट मैच में हद ही हो गई! 1 ओवर में बॉलर ने लुटा दिए 46 रन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 04, 2023 • 04:40 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर कोई भी क्लब मैच हो, एक ओवर में 36 रन बनाने का कारनामा आप बहुत कम होते हुए देखेंगे लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि एक ओवर में किसी ने 46 रन भी बना दिए हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा क्योंकि गणित के हिसाब से ये मुमकिन ही नहीं है लेकिन ऐसा हो चुका है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 04, 2023 • 04:40 PM

एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक ओवर में 46 रन बन चुके हैं। इस समय सोशल मीडिया पर इस ओवर का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गेंदबाज ने एक ओवर में 46 रन दे दिए। ये घटना केसीसी फ्रेंडी मोबाइल टी20 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान देखने को मिली जब 3 मई को एनसीएम इन्वेस्टमेंट और टैली सीसी के बीच मुकाबले में ये दुर्लभ नजारा दिखा।

Trending

इस मैच में एनसीएम की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और पारी के 15वें ओवर में चौके-छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि एक ओवर में 46 रन बन गए। ओवर की पहली गेंद नो बॉल थी जिस पर हरमन सिंह को वासु ने छक्का मार दिया। इसके बाद फ्री हिट पर बाई के चार रन मिल गए। इसके बाद दूसरी गेंद पर फिर से छक्का लग गया और तीसरी गेंद फिर से नो बॉल थी, जिस पर फिर से छक्का लग गया और बल्लेबाज ने फ्री हिट पर भी छक्का मार दिया।

Also Read: IPL T20 Points Table

इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर भी वासु ने छक्के लगा दिए। पांच गेंदों पर 42 रन बन चुके थे और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बल्लेबाज ने एक ओवर में 46 रन बना दिए। ये रिकॉर्ड चाहे किसी भी लेवेल पर बना हो लेकिन इतना तो तय है कि इसे तोड़ना किसी और के लिए आसान नहीं होने वाला। इस ओवर का वीडियो खुद फैन कोड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है और फैंस इस वीडियो पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो एनसीएम ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे और जब टीसीसी की टीम एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो 66 रनों पर ही ऑल आउट हो गए और एनसीएम ने ये मैच 216 रन से जीत लिया।

Advertisement

Advertisement