कप्तान केदार देवधर (Kedar Devdhar) के नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर बड़ौदा ने शनिवार को यहां मोती बाग स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में महाराष्ट्र को 60 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
देवधर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह बतौर भारतीय सबसे तेज 2000 टी-20 रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 71 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
इसके साथ ही देवधर अकेले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका टी-20 क्रिकेट में टॉप स्कोर 100 और 99 है
Kedar Devdhar became the first player to reach 2000 runs in the history of #SyedMushtaqAliT20. He is also the 5th quickest Indian player to 2000 T20 runs (71 innings).
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 16, 2021
Devdhar completed the milestone with his 99* against Maharashtra while leading Baroda today. #BDAvMAH