भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी लेकिन इस मैच से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच में अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोमवार, 3 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जो इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के रिटायरमेंट नोट से काफी मिलती-जुलती थी। धोनी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखने वाले जाधव ने अपने करियर की तस्वीरों का एक स्लाइड शो भी शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना बज रहा था।
केदार जाधव ने सोमवार को दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार अपने रिटायरमेंट की पुष्टि करते हुए पोस्ट में कहा, "मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। 15:00 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर मानिए।"
